मदरसा नूरूल उलूम अतिकिया में जश्न-ए-दस्तार बंदी के अवसर पर सुल्तानुल मुनाज़रीन कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

बलरामपुर। जनपद के मदरसा नूरूल उलूम अतिकिया में जश्न-ए-दस्तार बंदी के अवसर पर सुल्तानुल मुनाज़रीन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल मदरसा मौलाना ज़मीर अहमद लतीफी ने की और संचालन मौलाना नूर मोहम्मद नईमी तथा मौलाना जमाल अख़्तर सदफ गोंडवी ने किया। समारोह में मुल्क की तरक्की और अमन चैन की दुआ मांगी गई।
विश्व विख्यात धर्म गुरु मौलाना अब्दुल हफीज़ अज़ीज़-ए-मिल्लत के संरक्षण में आयोजित कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता के रूप में मुम्बई से आए मौलाना सिराज अहमद चिश्ती ने धार्मिक ग्रंथ कुरआन पाक की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुरआन का ज्ञानी अल्लाह उसी को बनाता है, जो उसकी दृष्टि में महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है।
मौलाना फैज़ान रज़ा जमाली ने सूफ़ी संतों के जीवनी पर प्रकाश डालने के साथ ही इस्लाम धर्म की शिक्षा के महत्व पर तकरीर करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए आगे आना चाहिए। मौलाना ने कहा इस्लाम धर्म सामाजिक भाई चारे, एकता और मोहब्बत का संदेश देता है। मौलाना नईममुद्दीन अज़ीज़ी नईम-ए-मिल्लत ने अपने तकरीर में कहा कि इस्लाम धर्म मानवता और सौहार्दपूर्ण वातावरण का पक्षधर है। इस्लाम नफ़रत नहीं बल्कि मोहब्बत और एकता का संदेश देता है।
कार्यक्रम में मदरसा प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ख़ान, प्रबन्धक शुबराती शाह अशरफी के साथ ही अध्यापक कारी नूरुद्दीन रज़वी, कारी शहादत अली, ज़ाकिर हुसैन मिस्बाही, मुफ्ती अब्दुर्रकीब मिस्बाही, मोहिब्बुर्रसूल अशर्फी, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद इब्राहिम नूरी, मोहम्मद शमीम क़ादरी, शेरअली सक़ाफ़ी, रज्जब अली नईमी, मोहम्मद सलमान रजा, शफ़ाअतउल्ला रजवी, मास्टर अब्दुल कादिर, मास्टर गुलाम जिलानी, मास्टर मोहम्मद शादाब के अलावा ज़िला पंचायत सदस्य डॉ० आफताब आलम, प्रधान अब्दुल रशीद, अब्दुल मुस्तफ़ा, अफ़ज़ल मंसूरी, अंसार बरकाती आदि का योगदान रहा। आखिर में मौलाना अब्दुल हफीज़ अज़ीज़-ए-मिल्लत ने देश की शान्ति और सद्भाव के लिए दुआ की। इस अवसर पर मुफ्ती-ए-शहर बलरामपुर मौलाना मोहम्मद मसीह अहमद क़ादरी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


