
बस्ती– स्वच्छता एवं पादप स्वच्छता, अच्छी कृषि पद्धति, तथा खाद्य सुरक्षा पर कृषक जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का दिनाकं 16-02-2023 को कृषि विज्ञान केंद्र, बस्ती पर आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक निदेशक डा. गिरीश गुनज्योतिकर तथा डा. जे. सुरजन, प्रधान वैज्ञानिक, राष्ट्रीय पौध सुरक्षा संस्थान, हैदराबाद रहे l डा. गिरीश गुनज्योतिकर ने कृषको को संबोधित करते हुए कहा कि बाजार में कई प्रकार के कीटनाशक बेचे जा रहे हैं. ऐसे में किसानों को फसल और कीट के अनुसार ही दवाओं का प्रयोग करना चाहिये. इस स्थिति में हमेशा कृषि विशेषज्ञों से सलाह-मशवरा करके कीटनाशक खरीदेंl खेती-किसानी में बेहतर उत्पादन लेने के लिये फसलों की सुरक्षा (Crop Protection) करना किसानों के लिये बड़ी जिम्मेदारी हैl इससे फसल को नष्ट करने वाले कीड़ों की रोकथाम में मदद मिलती है और पौध सरंक्षण के लिये कीट नियंत्रण (Pest Control) काफी जरूरी है.
डा. जे. सुरजन ने कृषकों से जानकारी साझा करते हुए बताया कि रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में सबसे ज्यादा रासायनिक कीटनाशकों (Chemical Pesticides) का इस्तेमाल व्यावसायिक (Commercial Farming) और कांट्रेक्ट फार्मिंग (Contract Farming) और बड़े स्तर पर खेती करने वाले किसान ही करते हैं, क्योंकि खेतों का आकार काफी बड़ा होता है, जिससे कीट नियंत्रण करने में भी काफी समय लग जाता हैl किसानों या मजदूरों को रासायनिक कीटनाशकों के छिड़काव के समय सावधानियां बरतनी चाहिये, जिससे कीटनाशकों का बुरा असर उनकी सेहत पर न पड़े और संसाधनों की भी बर्बादी न होl
सभी कृषकों से यह आवाहन भी किया गया की मृदा में जैविक खादों का अधिक से अधिक प्रयोग करे l साथ ही साथ प्राकृतिक खेती कैसे करें इस पर भी जानकारी साझा की l इस अवसर पर केंद्र के सभी वरिष्ट वैज्ञानिक, कार्यालय स्टाफ तथा लगभग 60 की संख्या में जनपद के किसान जिसमे कर्नल केसरी मिश्र, परमानंद, राम मनोहर, अहमद अली, बिजेंद्र पल, अरविन्द, राजेन्द्र, गीता, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे l
जिला बस्ती से संवाददाता लालजी वर्मा
मो 0 9935385289
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


