उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

गंगा समिति की बैठक में तीन अधिकारियों का जबाब तलब

उत्तर प्रदेश
फोटो में जिला पर्यावरण समिति तथा गंगा समिति की बैठक में डीएम, सीडीओ व अन्य अधिकारी
शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति तथा गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने ठोस अपशिष्ट का निस्तारण, कंस्ट्रक्शन डिमोलिशन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, ई वेस्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन तथा जनपद में प्रवाहित ड्रेन्स एवं स्थापित संचालित निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के कार्यो में लापरवाही बरतने पर खनन अधिकारी दिपेन्द्र यादव का जवाब तलब करने हेतु भी निर्देशित किया। बैठक में विलम्ब से उपस्थित होने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् तिलहर का जवाब तलब करने के निर्देश दिये। मेडिक्ल वेस्ट निस्तारण के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही न होने पर एसीएमओ डा0 रोहिताश का जवाब तलब करने तथा नगर मजिस्ट्रेट, प्रदूषण नियंत्रण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निजी चिकित्सा संस्थानों में मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की औचक जांच हेतु निर्देशित किया। नगर पलिका पुवायां द्वारा प्रतिबन्धित प्लास्टिक के जब्तीकरण में खराब प्रगति पर अधिशासी अधिकारी पुवायां का जवाब तलब हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि सूचनाएं समय से प्रेषित की जाये तथा प्रवर्तन कार्यवाही बढ़ाई जाये। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों, समस्त नगर पालिकाओ तथा नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के जब्तीकरण हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। वाहनों के उत्सर्जन प्रबंध हेतु कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि मानकों को पूर्ण न करने वाले वाहनों की जांच कराते हुए प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, डीएफओ प्रखर गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button