
सिद्धार्थनगर, शहर के बांसी तिराहा से कुछ आगे एक तेज रफ्तार कार बुधवार की देर रात डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार हवा में उड़कर कुछ दूर जाकर गिरी। इससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
शहर के भीमापार मोहल्ला निवासी भगवान दास (26) पुत्र बाबूलाल बांसी तिराहा के पास मोहल्ला के ही एक व्यक्ति की कार लेकर शादी समारोह में शामिल होने आया था। बताया जा रहा है रात लगभग डेढ़ बजे वह वापस जा रहा था उस समय कार की रफ्तार अधिक थी। अभी मैरेज हाल से कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि उसकी कार डिवाइडर से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि वह कार हवा में उड़कर काफी दूर जा गिरी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कार धुलाई का काम करता था। वह एक बेटा प्रिंस (5) व पुत्री दिव्या (4) का पिता था। उसकी शादी सात साल पहले पुष्पा से हुई थी।
युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सिद्धार्थनगर थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की खबर के बाद रात में ही मौके पर पहुंच गए थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्टर रमेश गुप्ता
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


