उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

बाल संरक्षण जन जागरण अभियान के प्रथम चरण का आज हुआ समापन

बलरामपुर। जिले में श्रम विभाग, यूनिसेफ और उद्यमिता विकास संस्थान उत्तर प्रदेश के सहयोग से चलायी जा रही बाल संरक्षण जन जागरण अभियान के प्रथम चरण का समापन आज हुआ। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्या की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का विकास भवन सभागार में समापन हुआ।
जन जागरण अभियान को चला रही कानपुर की संस्कार संस्था से अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत के कुछ घरों का सर्वे भी किया था। जिससे कुछ ऐसे बच्चे चिह्नित किये गए थे। जिनका विद्यालय में नामांकन नहीं है तो कुछ बच्चो का नामांकन है। परन्तु प्रतिदिन विद्यालय न जाकर कहीं ना कहीं कार्य करते हैं। इसी प्रकार कुछ ऐसे घर भी चिन्हित किये गए हैं, जहांँ बाल विवाह होने की संभावना है। संस्था ने इस सभी मुद्दों को पॉवर पॉइंट के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी के सामने प्रस्तुत किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन मुद्दों को जल्द से जल्द समाधान किया जाए। इसके साथ ही साथ उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों और पंचायत सहायकों को भी कहा कि आप अपने ग्राम पंचायत को मजबूत बनाने की लिए इन विषयों पर भी कार्य करें। जन जागरण कार्यक्रम को सहयोग प्रदान करने वाले कुछ ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, सामाजिक कार्यकर्त्ता और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बलरामपुर के कुछ सदस्यों को मुख्य विकास अधिकार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, सहायक श्रमायुक्त बलरामपुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलरामपुर, एएचटीयु प्रभारी बलरामपुर और यूनिट के सदस्य, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति और सदस्य, महिला कल्याण अधिकारी, यूनिसेफ के दयाशंकर, अनिल, मनोज तिवारी के अलावा कुछ ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों के अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी
क्राइम रिपोर्टर बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button