उत्तर प्रदेशबलरामपुर

बुजुर्ग की हुई निर्मम हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक पंचायत सहायक को किया गिरफ्तार

बुजुर्ग की हुई निर्मम हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक पंचायत सहायक को किया गिरफ्तार

बलरामपुर। जनपद के तुलसीपुर थाना की पुलिस ने पिछले दिनों निब्बर नामक बुजुर्ग की हुई निर्मम हत्या का खुलासा करते हुए एक पंचायत सहायक को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे बुजुर्ग की सम्पत्ति हड़पना मुख्य कारण माना जा रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि तुलसीपुर थाना क्षेत्र के मुसहवा गाँव निवासी निब्बर काफी बुजुर्ग थे। उनके परिवार में कोई नहीं था। गाँव का रहने वाला ग्राम पंचायत सहायक पद पर कार्यरत धनश्याम शुक्ला पिछले कई महीनों से उनकी देखभाल कर रहा था।

निब्बर के नाम पर 15 बीघा जमीन थी। अभियुक्त धनश्याम शुक्ला को आशंका थी कि निब्बर अपनी जमीन किसी दूसरे को बैनामा न कर दे। उसने निब्बर को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। उसने बताया कि 30 जनवरी को निब्बर को दवा दिलाने के बहाने बलरामपुर जिला मुख्यालय लेकर आया और दिन भर साथ में रखा।

शाम को गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में निब्बर के साथ बैठ गया। फिर त्रिलोकपुर हाल्ट स्टेशन पर उतार कर रेलवे स्टेशन के बगल ले जाकर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला करते हुए हत्या करके रेलवे ट्रैक के बगल में शव को डाल दिया। ताकि पूरी घटना को दुर्घटना का रूप दिया जा सके। आरोपी धनश्याम शुक्ला शव को फेंक कर दूसरी ट्रेन पकड़ कर गोरखपुर चला गया और फिर दूसरे दिन गाँव लौट आया।

पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम और मामले की जाँच कराई गई तो दूसरा तथ्य सामने आया। पुलिस द्वारा मोबाइल और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य जमा कर अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अभियुक्त ने हत्या किए जाने की बात स्वीकार कर ली है। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया गया है।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button