उत्तर प्रदेशबलरामपुर

एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में डिजिटल मार्केटिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन

बलरामपुर। जनपद के एमएलके पीजी कॉलेज के बीसीए विभाग ने कॉलेज सभागार में डिजिटल मार्केटिंग कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे०पी० पाण्डेय व ब्रॉन्ज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ की हेड साजिया अंजुम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

प्राचार्य प्रो० पाण्डेय ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज के युग में सूचना तकनीकी शिक्षा बहुत ही आवश्यक है। इसके लिए छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। ब्रॉन्ज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीसीए के विभागाध्यक्ष अविनाश सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जबकि अभिषेक सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बीसीए के अतिरिक्त बीबीए व बीकॉम के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ० बसन्त कुमार, डॉ० एस०के० त्रिपाठी, डॉ० राहुल विशेन, डॉ० के०पी० मिश्र, डॉ० पीएन पाठक व डॉ० मसूद मुराद आदि मौजूद रहे।

इसी तरह गृह विज्ञान विभाग में ‘पार्टी फूड स्टॉल’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के मुख्य नियन्ता प्रोफेसर पी०के० सिंह ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने में गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० शकुन्तला सिंह तथा प्राध्यापिका मणिका मिश्रा ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में परीक्षा प्रभारी डॉ० सद्गुरु प्रकाश तथा सह परीक्षा प्रभारी डॉ० सुनील शुक्ला, भूगोल विभाग से प्रोफेसर रेखा विश्वकर्मा मैम, मनोविज्ञान विभाग से डॉ० स्वदेश भट्ट, डॉ० वन्दना सिंह, कुमारी कृतिका तिवारी, मीडिया प्रभारी डॉ० देवेन्द्र कुमार चौहान एवं अन्य विभागों से डॉ० एस०के० त्रिपाठी, डॉ० के०पी० मिश्रा, डॉ० पी०एन० पाठक, अभिषेक सिंह, अनुज, डॉ० आजाद, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button