अंबेडकर नगरउत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों एवं कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों एवं कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

शाहजहांपुर। जिला प्रशासन की व्यापक तैयारियों के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2023 जनपद के 129 केंद्रों पर गुरुवार को प्रारंभ हो गई। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों राजकीय इंटर कॉलेज व डा. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज में संचालित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भ्रमण कर उन्होंने कक्षवार व्यवस्थाएं देखीं। जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी कैमरे निरंतर संचालित तथा जनपद एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से निरंतर कनेक्ट रहे। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के प्रभारी अनिल कुमार एवं सहायक प्रभारी रामभजन को कडे निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों के कैमरे कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहें यह सुनिश्चित किया जाए। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं तथा परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि के अंदर घटित होने वाली सूक्ष्म विपरीत घटना की सूचना से जनपदीय कंट्रोल रूम में तत्काल अवगत कराएं। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रक्रिया को सुचिता पूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराना सुनिश्चित करें।

*जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button