उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

सोने का हार व नकदी से भरा खोये हुये बैग को छः घंटे में खोज कर स्वामी को किया सुपुर्द

सोने का हार व नकदी से भरा खोये हुये बैग को छः घंटे में खोज कर स्वामी को किया सुपुर्द

—————————————————————

शाहजहांपुर। आज किशनलाल पुत्र श्रीराम निवासी मोहल्ला मक्कू बजरिया थाना सदर बाजार शाहजहांपुर ने थाना हाजा पर बाबत सुबह लगभग 9 बजे बेटे की विवाह का सामान कस्बा तिलहर से लाने हेतु गाडी बुक करायी जिसमे भूलवश प्रार्थी का एक बैंग काले रंग छूट गया जिसमे एक गले का हार (सोने का) एंव लगभग 20000 रूपये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर तत्काल ही घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगण को अवगत कराते हुए एस.आनन्द, पुलिस अधीक्षक व संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व अखण्ड प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा टीम गठित कर उक्त शिकायत कर्ता से आवश्यक जानकारी कर उक्त पिकअप के सम्बन्ध मे सी.सी.टी.वी फुटेज एंव अन्य जानकारी करते हुए पिकअप नम्बर यूपी27 बीटी 1638 सत्यापित हुआ जिसको सरकारी ई चालान ऐप पर चैक किया गया तो उक्त गाडी के पंजीकृत वाहन स्वामी का नाम पता अमित कुमार पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम पिंगरी पिंगरा थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर होना पाया गया चालक अमित कुमार से सम्पर्क किया गया तथा गाडी मे रखे सामान के बारे मे जानकारी की गयी गाडी को चालक ने चैक किया गया तो उक्त सामान का काले रंग का बैग रखा मिला। जिसमे आवेदक द्वारा अपने प्रार्थना पत्र मे दी गयी जानकारी के अनुसार पूरा मिला है। चुंकि आवेदक द्वारा अपना बैग उपरोक्त गाडी सं0 यूपी27 बीटी 1638 मे रख भूल गया था। वाहन चालक अमित कुमार को कोई गलत उद्देश्य उक्त घटना मे होना नही पाया गया है। किशन लाल उपरोक्त को सकुशल खोया समान वापस दिया गया। जिसके सम्बन्ध मे किशन लाल द्वारा जनपदीय पुलिस व चालक का धन्यवाद व्यक्त किया गया।

——————

बरामदगी करने वाली टीम में-

थाना सदर बाजार के उ.नि अमित चैहान चैकी प्रभारी हद्दफ, का.2061 गौरव धीमान, का.2032 सन्नी कुमार, का.2146 फिरोज हसन, का.2709 बिजेन्द्र सिंह रहे।

*जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button