निर्माणाधीन एएनएम सेन्टर का साँचा खुलते ही छत और लिंटर गिरा, कार्यदाई संस्था और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज

निर्माणाधीन एएनएम सेन्टर का साँचा खुलते ही छत और लिंटर गिरा, कार्यदाई संस्था और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज
बलरामपुर। जनपद में कराए जा रहे सरकारी निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिले के पचपेड़वा विकासखण्ड के हरखड़ी गाँव में निर्माणाधीन एएनएम सेन्टर का छत और लिंटर भर भराकर गिर जाने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यदाई संस्था और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पचपेड़वा के हरखड़ी गाँव में 30 लाख से अधिक की लागत से एक एएनएम सेन्टर का निर्माण कराया जा रहा था। पिछले दिनों छत और लिंटर का साँचा जैसे ही खोला गया। छत और लिंटर भर भराकर गिर गया। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी तुलसीपुर के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जाँच टीम का गठन करते हुए रिपोर्ट तलब की। जाँच टीम द्वारा निर्माण सामग्री मानक विहीन पाया गया और जाँच रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई। जाँच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।
अपर पुलिस अध्यक्ष नम्रता श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि पचपेड़वा थाने में हरखडी गाँव में निर्माणाधीन एएनएम सेन्टर में की गई गड़बड़ी के खिलाफ अवर अभियन्ता द्वारा कार्यदाई संस्था उतर प्रदेश प्रोजेक्ट लिमिटेड और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया की मामले की जाँच की जा रही है और साक्ष्य इकठ्ठे किए जा रहे हैं एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


