LIVE TVअन्तर्राष्ट्रीयअयोध्याउत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीमनोरंजनराजनीतिराज्य
Trending

महिला किसानों ने किया सीखभर्मण

 

अयोध्या प्रगति महिला किसान उत्पादक कंपनी की महिलाओं ने नव ज्योति प्रोडूसर कंपनी गोसाईगंज लखनऊ का सीखभर्मण किया | कंपनी के डायरेक्टर ने महिलाओं को एफपीसी को चलाने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि कंपनी क्या है यह कैसे काम करती है और इससे हमें सरकार से क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं इसका डॉक्यूमेंटेशन कैसे करना है सबसे खुशी की बात तो यह है कि आप सभी महिला किसान हैं हमें चाहिए कि सरकार का जो लक्ष्य है उसको पूरा करके कंपनी में अधिक से अधिक महिला किसानों को जोड़ें व उन्हें कंपनी के माध्यम से लाभान्वित कराएं जिससे कि हमारे जो मध्यम वर्ग के किसान हैं उनका भी लाभ हो और कृषि से संबंधित जो भी खाद बीज दवा है उसे कम से कम रेट में मार्केट में उच्च गुणवत्ता में प्राप्त करें वह फसल पैदावार होने के उपरांत उचित बाजार भाव के अनुसार कंपनी के माध्यम से बेचकर उत्तम लाभ कमा सकें सरकार से जो भी अनुदान कंपनी को मिल रहा है जब तक कंपनी में ज्यादा से ज्यादा शेयर होल्डर नहीं रहेंगे तब तक हम अनुदान से वंचित रह जाएंगे हमें कंपनी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शेयरहोल्डर को जोड़ना है और कंपनी को आगे ले जाना है यह कार्यक्रम यूरोपियन यूनियन बॉर्न फॉनडेन के सहयोग से चाइल्ड फंड इंडिया के प्रतिनिधित्व में पारस फाउंडेशन द्वारा नव ज्योति प्रोडूसर कंपनी के साथ करवाया गया जिसमें पारस फाउंडेशन से रोहित, मुकुट बिहारी और अयोध्या प्रगति कंपनी से किरण, प्रीती, शांती, व अन्य दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।
अयोध्या से इंडिया न्यूज़ दर्पण के साथ अमर सिंह

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button