
सनातन सेना के राष्ट्रिय अध्यक्ष सुरजीत सिंह जी और राष्ट्रिय कोर कमेटी के द्वारा सुल्तानपुर के कादीपुर ग्राम पंचायत भूपतीपुर निवासी राहुल सिंह बजरंग को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया गया है । राहुल सिंह बजरंग के प्रदेश अध्यक्ष सनातन सेना मनोनित होने की खबर मिलते ही जिले में और* *प्रदेश के कई जिले के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई । राहुल सिंह बजरंग ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद से। लगातार लोगो से बधाई एवं* *आर्शीवाद प्राप्त हो रहा है ।बताते चले की राहुल सिंह बजरंग हमेशा सनातन धर्म के प्रति तत्पर रहते है । समाज सेवा और अपने धर्म के प्रति युवाओं में और समाज में जगरूपता जगाने की कोशिश में लगे रहते है। इसी कड़ी में राहुल सिंह बजरंग के द्वारा एक उदघोष प्रत्येक* *मंगलवार हनुमान चालीसा में शाम को किया जा रहा है। धीरे धीरे हर जगह ये आयोजन निरंतर चलाने की कोशिश में लगे है। इस मौके पर राहुल सिंह बजरंग ने बताया कि । राष्ट्रिय अध्यक्ष जी और राष्ट्रिय कार्यकारणी ने जो भी जिम्मेदारी हमे शौपी है । उसपे मैं सदा खरा उतरने की कोशिश करूंगा और प्रदेश में एक मजबूत संगठन बनाने की कोशिश करूंगा ।जिससे हमारे संस्कृति और* *इतिहास के साथ कोई छेड़ छाड़ ना कर सके और लोगो को अपने समाज और धर्म के प्रति जागरूक कर सकू । इस मौके पर राहुल सिंह बजरंग ने अपने प्रसिद्धमंदिर बिजेथुआ धाम में दर्शन आरती कर हनुमान जी का आशिर्वाद भी प्राप्त किए ।राहुल सिंह बजरंग को प्रदेश* *अध्यक्ष मनोनित होने पर गौरव सिंह प्रशांत मिश्रा शिवम पांडे शुभम पांडे अरुण गुप्ता राजीव सिंह सुमित सिंह रमेश गुप्ता राहुल पांडे बृजेश सिंह सत्यम सिंह नीरज शर्मा पीयूष मोदनवाल अंकित सिंह एडवोकेट और उनके सभी एडवोकेट साथी अंकित सिंह आशीष सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाए प्रदान की
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


