उत्तर प्रदेशबलरामपुर

थाना सादुल्ला नगर में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

सादुल्ला नगर/बलरामपुर: जनपद के थाना सादुल्ला नगर में आगामी त्योहारों को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह की अध्यक्षता में शान्ति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के सभ्रान्त गणमान्य, ग्राम प्रधान, ग्राम प्रहरी, मौलाना/मोलवी व त्योहारों को मनाने वाले लोग उपस्थित हुए।

प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आगामी त्योहार जैसे महाशिवरात्रि, सब-ए-वरात, होलिका दहन व होली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। हिन्दू व मुस्लिम त्योहार, सभी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है। आने वाले आगामी सभी त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से व भाईचारे के साथ मनाएं। आगामी त्योहारों में चिन्हित स्थानों पर महिला/पुरूष पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी।

उन्होंने उपस्थित लोगों व ग्राम प्रधानों से आगामी त्यौहार से सम्बन्धित समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उपस्थित लोग व ग्राम प्रधानों ने बताया कि क्षेत्र में कहीं किसी प्रकार की समस्या नहीं है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या आती हैं तो तुरन्त पुलिस को सूचना दें। पुलिस आपकी सहायता करने के लिए सदैव तत्पर है। आगामी त्योहारों पर कार्यक्रम आयोजक व उपस्थित लोगों से त्योहार मनाए जाने के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी आदि न करने, युवकों को शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समझने, अफवाहों पर ध्यान न देने आदि के लिए अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि किसी भी विषम परिस्थितियों में तत्काल थाने पर सूचना दें।

इस दौरान सियाराम सरोज, बिष्णु गुप्ता, महमूद अहमद, मौलाना नूर मोहम्मद, विजयराम, गुरु प्रसाद शर्मा, अब्दुल माबूद, रियाज अहमद, भगवान पूजन पटेल , विनोद कुमार वर्मा , रहमत अली , मोहन मौरिया आदि समेत काफी संख्या में ग्राम प्रधान, समाजसेवी, सभ्रान्त व्यक्ति, मौलाना/मोलवी एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

*रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी*

*इंडिया न्यूज़ दर्पण Crime Reporter Balrampur*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button