माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर

माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर
*बलरामपुर।* जिले में आज से शुरू हो रहे माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी पहले से ही कर ली गई है। सभी केन्द्र व्यवस्थापक, जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की बैठक कर नकल विहीन सुचिता पूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है। जिले में बनाए गए 67 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के 34035 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल होती है, तो उसकी जिम्मेदारी केन्द्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की होगी।
जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार ने बताया की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा हेतु जनपद में 67 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी कैमरे एवं वॉइस रिकॉर्डर क्रियाशील अवस्था में हैं, जिन्हें मुख्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम से भी जोड़ा गया है। बोर्ड परीक्षा को सकुशल रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 67 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 5 सचल दल को लगाया गया है। जिले में हाईस्कूल के 11433 बालक व 9042 बालिकाएं कुल 20475 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट के 8313 बालक व 5247 बालिकाएं कुल 13560 परीक्षार्थी सहित 67 परीक्षा केन्द्रों पर 34035 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।
परीक्षा केन्द्रों के बाहर आवश्यकतानुसार पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया की जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र भेज दिए गए है, जहाँ पर स्ट्रांग रूम में पुलिस की सुरक्षा में उसे रखा गया है। जिलाधिकारी ने बताया की जिले में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जनपद मुख्यालय के एमपीपी इण्टर कालेज में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जहाँ से पूरे जिले के परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की जाएगी।
कन्ट्रोल रूम में 3 सिफ्ट में कर्मचारियों की तैनाती की गई है। अगर किसी परीक्षा केन्द्र पर गड़बड़ी की शिकायत मिलती है, तो उस पर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में शान्तिपूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेंगे।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


