मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बलरामपुर। जिले के महारानी लाल कुँवारि महाविद्यालय सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत स्नातक प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को इसके लाभ से परिचित कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे०पी० पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र व जिला समन्वयक दीपिका तिवारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो० पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने सभी का आह्वान किया कि इस योजना का लाभ उठाकर छात्राएं अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा की सरकार लड़कियों के लिए प्रदेश में विभिन्न योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ लड़कियों को लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सह परीक्षा प्रभारी डॉ० सुनील शुक्ला ने सभी का स्वागत किया। डॉ० वन्दना सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में दीपिका तिवारी व विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र डॉ० दिनेश मौर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष में अध्धयन रत छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


