जाली नोट बनाने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को जनपद पुलिस एवं एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार

जाली नोट बनाने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को जनपद पुलिस एवं एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार
गोंडा संवाददाता अय्यूब आलम की रिपोर्ट
आज जनपद गोंडा थाना कोतवाली नगर अंतर्गत पुलिस को यह सूचना मिली के कुछ लोग झांसा देकर नकली नोटों का कारोबार करते हैं और कोतवाली नगर अंतर्गत सोनी गुमटी के पास नोटों की अदला बदली करने के फिराक में हैं इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम के नेतृत्व में कोतवाली नगर एवं एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें इनके पास से 5 लाख 90 हजार रूपए के नकली नोट और 95 हजार के असली नोटों के साथ पुलिस का स्टीकर लगी एक कार भी मिली है जिसमें तलाशी के दौरान 4 फर्जी नंबर प्लेट 1 अदद प्रिंटर 2 अदद नोट छापने की डाई और एक नकली पिस्टल बरामद की गई इन अभियुक्तों में दो अभियुक्त धानेपुर थाना क्षेत्र के और एक अभियुक्त पयागपुर बहराइच थाना क्षेत्र का है इन अभियुक्तों द्वारा धानेपुर थाना क्षेत्र में ठगी कर एक व्यक्ति को 8 लाख रुपए दिया गया था जिसके खिलाफ धानेपुर थाना में अभियोग पंजीकृत था इसी क्रम में आज इन तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आर्म एक्ट सहित संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


