
बलरामपुर। अनुसूचित जाति के व्यक्ति को पीटने के मामले में सोमवार को न्यायालय ने दोषी को तीन साल के कारावास की सजा व पाँच हजार रुपये अर्थदण्ड से दंडित किया है।
विशेष अभियोजन अधिकारी (एससी/एसटी एक्ट) रणधीर सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली के विशुनीपुर निवासी राम सागर ने 10 अक्तूबर 2018 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा था कि 9 अक्तूबर 2018 को वह अपने भान्जे को डाँट रहा था। तभी गाँव के ही दो लोगों ने बेवजह उसे लाठी-डंडे से पीट दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक गालियां भी दीं।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर रामसेवक व कपिल के खिलाफ आरोपपत्र न्यायालय में पेश किया। सुनवाई के दौरान रामसेवक की मृत्यु हो गई। दूसरे अभियुक्त कपिल को विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी विनोद कुमार ने दोषी मानते हुए तीन साल के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही पाँच हजार रुपये अर्थदण्ड भी लगाया है।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


