उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

भारतीय किसान क्रांतिकारी यूनियन के बैनर तले किसानों ने बजाज चीनी मिल गेट के पास धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध

 

बलरामपुर। जनपद में बजाज चीनी मिल इटाई मैदा द्वारा किसानों का बकाया गन्ना मूल्य, आवारा पशुओं से निजात और बिजली की दरों में बढ़ोतरी कम करने सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान क्रांतिकारी यूनियन के बैनर तले किसानों ने बजाज चीनी मिल गेट के पास धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।
धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुँचे किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा की बजाज चीनी मिल द्वारा किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा है। पिछले वर्ष का गन्ना किसानों का अब तक पूरा भुगतान नहीं किया गया है। इसी तरह इस सत्र का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण गन्ना किसानों की कमर लगातार टूटती जा रही है। बार बार आश्वाशन के बाद भी किसानों का करोड़ों रुपए बकाया पड़ा है।
किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष खलील शाह ने कहा की छुट्टा जानवर किसानों के लिए बहुत बड़ी समस्या बने हुए हैं। किसानों की फसलों को लगातार चौपट कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन इन छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की किसानों की समस्याओं का जल्द ही निस्तारण नहीं किया गया तो किसान सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य हो जायेगें।
किसानों ने इस अवसर पर तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को 6 सूत्रीय एक ज्ञापन भी भेजा, जिसमें बजाज चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान, छुट्टा जानवरों से निजात, चमरुपुर में महिला डिग्री कालेज की स्थापना, बिजली की दरों में कटौती आदि माँगे प्रमुख थी। सभा को किसान यूनियन के जिला महा सचिव, बछराज वर्मा, बड़े लाल पांडेय, राम रमण यादव, राम दस, संतराम यादव, दुखी प्रसाद वर्मा, राम कारण वर्मा, राम उजागर वर्मा, राजाराम राजभर, जगदम्बा प्रसाद वर्मा, राधे श्याम पांडेय, जीवन लाल यादव, गोंडा के जिलाध्यक्ष बब्बू तिवारी, भानू प्रसाद मिश्र, सतेन्द्र दूबे सहित अनेक किसान नेताओं ने सम्बोधित किया।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button