उत्तर प्रदेशबदायूंबरेली
Trending

गरीब कन्याओं को आशीर्वाद के साथ- साथ भरपूर दहेज के सामान के साथ विदा कर रहे हैं लायंस क्लब

बरेली :गरीब कन्याओं को आशीर्वाद के साथ- साथ भरपूर दहेज के सामान के साथ विदा कर रहे हैं लायंस क्लब बरेली मैग्नेट सिटी के अध्यक्ष एवं उनके क्लब के सहयोगी|

बरेली: लायंस क्लब बरेली मैग्नेट सिटी जो समाज के गरीब वर्गों के लोगों के लिए एक मसीहा साबित हो रहा है| उसने गरीब कन्याओं को शादी में दहेज में सभी जरूरत का सामान देकर कन्या को खुशहाल जीवन जीने का अवसर देने का संकल्प किया है| और जिसमें लायंस क्लब के सभी सहयोगी एवं उनकी धर्मपत्नी सभी भरपूर सहयोग कर रहे हैं| क्लब के सदस्यों ने अपनी मेहनत केबल पर अपने संपर्क में आने वाली गरीब कन्याओं को उनकी शादी करा कर एक सुनहरा जीवन जीने का अवसर दिया है| इसी क्रम में आज सभी लायंस क्लब के सदस्यों के सहयोग से एक गरीब ब्राह्मण कन्या के विवाह में दहेज में दिए जाने वाले लगभग सभी सामान को देकर उस कन्या को शादी के भार से मुक्त कर दिया| बताते चलें यह कन्या बरेली बीडीए कॉलोनी में रहने वाली आरती है| दुर्भाग्यवश 4 साल पहले पिताजी का निधन होने से शादी में बाधा आ रही थी |जिसको जानकारी मिलने पर बरेली मैग्नेट सिटी लायंस क्लब के सहयोगी सदस्यों ने दूर कर दिया |और आज उन्होंने अपने सभी साथियों के साथ कन्या को बुलाकर परिवार में इस्तेमाल होने वाले सभी घरेलू सामानों जैसे डबल बेड, अलमारी ,गद्दे ,फ्रिज, कूलर ,बर्तन ,कपड़े आदि की व्यवस्था कर दी |और सभी सामान कन्या को देकर उसको नव जीवन जीने का आशीर्वाद दिया| लायंस क्लब के सहयोगी यों में अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ,सचिव अनूप अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष सूर्यकुमार, राजेश मंगल, मुकेश अग्रवाल ,पुनीत अग्रवाल ,संजय अग्रवाल, संजय गर्ग, पियूष अग्रवाल ,नीरज अग्रवाल ,अभय गोयल, सुशील गोयल ,पंकज अग्रवाल ,विनय अग्रवाल, प्रवीण मित्तल, एवं लाइन सखियां मीनाक्षी अग्रवाल ,रीना अग्रवाल ,अनीता गुप्ता, ,गजरा अग्रवाल ,प्रीति अग्रवाल, आदि लाइन सदस्यों ने उपस्थित रहकर कन्या को शुभाशीष दिया

बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button