
बहू निकहत के बचाव में उतरे बसपा सांसद अफजाल अंसारी,कही ये बात
गाजीपुर।माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे सुभासपा से मऊ विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी पर बड़े आरोप लगे हैं।निकहत पर चित्रकूट की रगौली जिला जेल में अपने पति अब्बास अंसारी से मुलाकात के दौरान जेल नियमों की अनदेखी का आरोप है।निकहत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इसी बीच मुख्तार अंसारी के बड़े भाई गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी से सांसद अफजाल अंसारी ने अपनी बहू निकहत अंसारी का बचाव किया है।
बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि चित्रकूट जेल विजिटर डायरी में क्या था या नहीं था यह उन्हें नहीं मालूम है, लेकिन निकहत अपने पति अब्बास से मिलने गई थी,यह सत्य है।रजिस्टर, जेल और परिसर सब जेल प्रशासन का है।ऐसे में नाम क्यों नहीं था, इसका जवाब उनके पास नहीं है।
बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि महिला होने के नाते निकहत ने गले में चेन, हाथ में कंगन आदि धारण कर रखा था,जिसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निकहत के साथ बच्चे की देखरेख के लिए एक सहायक महिला भी थी।वह जेल के गेट पर खड़ी थी और बच्चा उस महिला की गोद में था।निकहत का लेडीज पर्स भी सहायता के लिए उसके साथ गयी महिला के पास ही था।
बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि सहायता के लिए साथ गयी महिला गेट से बाहर ही थी।वह मिलने के लिए भीतर जेल परिसर में नहीं गयी थी। उन्होंने कहा कि उस महिला से निकहत का पर्स ले लिया गया।पर्स में मोबाइल फोन, 21 हजार रुपए कैश और आभूषण मिलने की बात कही जा रही है।पर्स में से मिली चीजों को जेल के भीतर से बरामद हुआ दिखाया गया है।
बसपा सांसद अंसारी ने कहा कि अभी उन्हें एफआईआर की कॉपी प्राप्त नहीं हुई है,लेकिन किसी माध्यम से उन्हें एफआईआर की जानकारी हुई है।उन्होंने आरोप लगाया कि एफआईआर में दर्ज मजमून में ऐसा लगता है जैसे कि वह उपन्यासकार गुलशन नंदा की कहानी को भी फेल कर दे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


