
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेजा ।
मिश्रिख सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आंट निवासी एक साइकिल सवार व्यक्ति को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गईहै । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आंट निवासी साइकिल सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग इब्राहिम अपनी साइकिल पर सवार होकर घर से निकला था । लेकिन रास्ते में ट्रैकिटर नम्बर संख्या यूपी 344490 ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे इब्राहिम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र सलमान ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के बिरुध्द कार्यवाही की मांग की है । घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है । प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र ओझा ने जानकारी देते हुए बताया है । कि ट्रैक्टर मौके से भाग गया था । सीघ्र ही ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया जाएगा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


