माफिया मुख्तार अंसारी को सजा होने के बाद रगौली जेल से शुरू हुई गहरी साजिश,संदिग्ध है जगमोहन की भूमिका

लखनऊ।जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया मुख्तार अंसारी को बीते दिनों तीन अलग-अलग मामले में सजा होने के बाद चित्रकूट की रगौली जेल से गहरी साज़िश शुरू हुई थी।मुख्तार के बेटे मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को रगौली जेल में दी जा रही सुविधाएं इसका जीता जागता प्रमाण हैं।जेल की सुरक्षा में सेंध मामले में निलंबित किए गए आठ जेल कर्मियों में शामिल वार्डर जगमोहन सिंह की भूमिका सबसे ज्यादा संदिग्ध हैं।
बागपत जेल में साल 2018 में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या हुई थी।जगमोहन सिंह उस समय बागपत जेल में ही तैनात था।जगमोहन को मुख्तार अंसारी गैंग का करीबी माना जा रहा है।अब जगमोहन की बर्खास्तगी की तैयारी चल रही है।कर्वी थाने में अब्बास अंसारी समेत अन्य के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट में जगमोहन नामजद है।डीआइजी जेल प्रयागराज के शैलेन्द्र मैत्रेय की विस्तृत जांच रिपोर्ट में जेल के अंदर चल रही गहरी साज़िश का खुलासा होगा।
कारागार मुख्यालय ने जेल वार्डर जगमोहन सिंह को सेवा से बर्खास्त किए जाने और अब्बास अंसारी को दूसरी जेल में शिफ्ट किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है।अब्बास अंसारी को जल्द किसी उच्च सुरक्षा वाली जेल में भेजे जाने की तैयारी है।जहां अब्बास अंसारी को सख्त निगरानी में रखा जा सके।
डीआइजी जेल शैलेन्द्र मैत्रेय अब चित्रकूट की रगौली जेल केे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग के साथ ही यह भी देखेंगे कि अब्बास अंसारी को जेल के भीतर कब से सुविधाएं दी जा रही थीं।इस दरम्यान उसने फोन से किन-किन लोगों से संपर्क किया है।दोषी जेल अधिकारियों की भी और कलई खुलेगी। उनकी बर्खास्तगी भी हो सकती है। बरहाल अभी वरिष्ठ जेल अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही कई तथ्य पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेंगे।
इस मामले में डीआईजी की शुरुआती रिपोर्ट पर लापरवाही के दोषी चित्रकूट की रगौली जिला जेल के अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय, हेड जेल वार्डर मुलायम सिंह, जगदीश प्रसाद,जेल वार्डर जगमोहन सिंह, सत्येंद्र कुमार और अभय प्रताप सिंह को निलंबित किया गया है। शासन ने जेल अधीक्षक के निलंबन का आदेश भी जारी कर दिया है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


