बांकी मोंगरा देवरी में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

कथा व्यास हेमलता शर्मा के मुखारबिंद से कथा का रसपान कर रहे है श्रोता,
रिपोर्ट –फिरत दास महंत कोरबा /छत्तीसगढ़
कोरबा/बांकी मोंगरा:- कोरबा जिले के बांकी मोंगरा देवरी में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का संगीतमय आयोजन यादव परिवार द्वारा किया जा रहा है, 10 फरवरी को कथा प्रारंभ के पूर्व गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो को गांव के स्थानीय देव स्थलों से भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंची जिसके बाद पूजा अर्चना देव आह्वान आदि अनुष्ठान किया गया, विधिवत पूजा अर्चना के बाद भागवत महात्म की कथा का श्रवण कथा व्यास ने श्रोताओं को कराया, आयोजित संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन पाली निवासी भगवताचार्य पूज्या दीदी हेमलता शर्मा द्वारा किया जा रहा है, श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ 10 फरवरी को विधिवत कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई है जिसका समापन 18 फरवरी को गीता पाठ, तुलसी वर्षा,हवन सहस्त्रधारा,ब्राह्मण भोजन के साथ होगा, कथा रूपी गंगा प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से प्रारंभ होकर शाम 07 बजे तक आयोजित हो रही है, भागवत कथा के मुख्य आयोजक राम दुलारे यादव , श्रीमती राधा कमला यादव ने क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी भागवत प्रेमी भक्तों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने अपील की है,
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


