
यूपी के शाहजहांपुर में बरेली रेंज के आईजी डॉ राकेश सिंह ने दो थानों के औचक निरीक्षण कर कोतवाली सदर बाजार और शहर कोतवाली क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को लेकर कानून व्यवस्था व शांति कायम रखने के लिए अधिकारियों के साथ पैदल मार्च भी किया।यही नही उन्होंने शाहजहांपुर की रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में थानेदारों के साथ एक मीटिंग भी की।जिसमे उन्होंने बेसिक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी को निर्देशित किया कि अपराध और अपराधियों पर किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जाएगा साथ ही लंबित विवेचनाओं सहित तमाम बिंदुओं पर निर्देश दिये गये।
#बरेली रेंज के आईजी डॉ राकेश सिंह ने सबसे पहले दो थानों का औचक निरीक्षण किया।इसके बाद वह शाहजहांपुर की रिजर्व पुलिस लाइन पहुँचे।जहाँ उन्होंने मौजूद अधिकारियों से लेकर थाना इंचार्जों को बेसिक बिंदुओं पर फोकस डालते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके बाद वह कोतवाली सदर बाजार पहुँचे जहाँ उन्होंने प्रभारी निरीक्षक अमित पांडेय का कार्यालय, महिला डेस्क कार्यालय, भोजन कक्ष ,हवालात का निरीक्षण किया और पैदल मार्च किया।इसके उपरांत वह शहर कोतवाली पहुँचे जहाँ उन्होंने थाने का निरीक्षण कर पैदल मार्च किया।इस दौरान एसएसपी एस आनंद सहित पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


