उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज बलरामपुर में कक्षा 12,के छात्र छात्राओ की विदाई पार्टी का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया।

 

बलरामपुर : कक्षा 11द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि व गीता त्रिपाठी एवम प्रीति श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि रहीं
सबसे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया फिर विद्यालय के संस्थापक आदित्य कुमार चतुर्वेदी की मूर्ति पर माल्यार्पण हुआ।
इसके पश्चात बालिकाओं ने सरस्वती वंदना के बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में कई मनोरंजक खेल ,गीत एवम छात्र छात्राओं ने विद्यालय में अपने बिताए हुए यादों को ताजा करते हुए भावुक हो गए। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक जितेंद्र सिंह तोमर ने यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हों रहे बच्चो को आशीर्वाद दिया और बोर्ड द्वारा जारी नियम को भी बताया ,साथ ही परीक्षा की शुचिता बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया।
विशिष्ट अतिथि ने बच्चो को परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने के तरीके भी बताए।
कार्यक्रम का संचालन आयुष्मान पांडे ने किया।
कार्यक्रम के समापन पर बोलते हुए प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी ने कहा की बच्चो सफलता के लिए सफलता के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है। बोर्ड परीक्षा तो एक पायदान है जीवन के हर परीक्षा को यदि कड़े मेहनत और लगन के साथ दिया जाय तो सफलता तय है।
इस दौरान शुचिता चौहान,इस एन टी, बीपी पांडे,जेपी शुक्ल ,रामकरण, एसपी शुक्ल,अशोक शुक्ल,अवनींद्र त्रिपाठी,उषा शुक्ला ,गीता सिंह ,सुमन सिंह,अनिल मिश्र , वी संघर्ष,मंजू मिश्र सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी उपस्थित रहे।

India News Darpan के साथ क्राइम रिपोर्टर बलरामपुर से कृष्ण मुरारी की रिपोर्ट।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button