उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

अचानक स्कूल पहुँचकर जिलाधिकारी ने बच्चों से पूछे सवाल

बलरामपुर। जनपद के विकास खण्ड रेहरा बाजार में इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय मद्दोभीख का जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल में पढ़ाई की गुणवत्ता परखी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने डीएम को बताया कि स्कूल में 578 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षा 5, कक्षा -3, कक्षा -2 में जाकर पढ़ाई देखी। उन्होंने कक्षा-3 की छात्रा स्नेहा यादव को ब्लैक बोर्ड पर बीजगणित का सवाल हल करने को दिया। छात्रा द्वारा गणित का सवाल हल करने पर उन्होंने नकद पुरस्कार दिया। उन्होंने स्कूल में अच्छी पढ़ाई की तारीफ की। प्रधानाध्यक ने बताया कि छात्रों के लिए स्कूल से बस की भी सुविधा दी जा रही है।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के स्पोर्ट रूम, पुस्तकालय, रसोई, शौचालय, आंगनबॉड़ी का भी निरीक्षण किया। पुस्तकालय को और बेहतर करने के लिए नीति आयोग के द्वारा दिए गए राशि से बनाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने, विद्यालय परिसर में चल रहे आंगनबॉड़ी केन्द्र को अलग भवन में शिफ्ट किए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी रेहरा बाजार, प्रधान मद्दोभीख, प्रधानाध्यापक आत्माराम, सहायक अध्यापक रुतिमा शर्मा, वन्दना, कविता वर्मा, शिक्षा मित्र शरद कुमार प्रजापति उपस्थित रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button