थाना सरायछौला पुलिस द्वारा अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करते एक पीले रंग का डंम्फर गिट्टी से भरा हुआ कीमत 25 लाख रुपए जप्त किया

मुरैना की ब्रेकिंग न्यूज़
थाना सरायछौला पुलिस द्वारा अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करते एक पीले रंग का डंम्फर गिट्टी से भरा हुआ कीमत 25 लाख रुपए जप्त किया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री आशुतोष बागरी श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रायसिंह नरवरिया मुरैना एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री अतुल सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मैं जिला मुरैना अंतर्गत चलाए जा रहे अवैध उत्खनन परिवहन के विशेष अभियान के अंतर्गत थाना सरायछौला पुलिस ने थाने के सामने चेकिंग के दौरान अवैध गिट्टी से भरे डंम्पर क्र mpo7 HB 5461 को जप्त करने मैं की सफलता प्राप्त दिनांक11/2/23 को दौरान वाहन चेकिंग मुरैना से धौलपुर जाने वाले रोड पर एक पीले रंग का डंम्पर को रोककर चेक किया तो डंम्पर मैं गिट्टी भरी होना पाया गया मौके पर डंम्पर चालक उक्त गिट्टी के संबंध कोई अनुमति वह कोई रॉयल्टी वेध कागजात पेस ना करने पर आरोपी चालक के कब्जे से अवैध गिट्टी से भरे डंम्पर जप्त किया आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 379,414 ताहि तथा धारा 18(1) मध्य प्रदेश खनिज अवैध खनन परिवहन तथा भंण्डारण का निवारण अधिनियम2006 तथा धारा 21 खान एवं खनिज विनियम एवं विकास अधिनियम1957 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मैं लिया उक्त कार्यवाही मैं थाना प्रभारी उनि जयपाल सिंह गुर्जर हाकिम सिंह जितेंद्र सिंह शैलेश सिंह योगेंद्र सिंह समस्त थाना स्टाफ रिपोर्टर अनिल श्रीवास मुरैना
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



