उत्तर प्रदेशबलरामपुर

अपर पुलिस अधीक्षक ने किया ललिया थाना का औचक निरीक्षण

 

बलरामपुर। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने थाना ललिया का औचक निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर, इनामी बदमाशों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अर्दली रूम के दौरान मादक पदार्थ, अवैध शराब की बिक्री तथा विवेचना निस्तारण के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाने पर लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विवेचकों को निर्देशित किया गया। साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, थाने के मालों का निस्तारण तथा महिला सम्बन्धी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही शासन एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन एवं प्रचलित अभियानों के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी राधारमण सिंह, थाना प्रभारी जयहरी मिश्रा, ललिया सर्किल के समस्त थानों के विवेचक उपनिरीक्षक तथा अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button