उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

मा0 विधायकगण एवं जिलाधिकारी संत कबीर नगर की उपस्थिति में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई आयोजित_

 

संत कबीर नगर 10 फरवरी 2023 (सू.वि.) जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिसमें मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी, मा0 विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान विशेष रूप से आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया। मा0 विधायकगण द्वारा स्वरोजगारपरक योजनाओं में अधिक से अधिक युवाओं को लाभ प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को निवेश सारथी ऐप/निवेश मित्र पोर्टल/नई औद्योगिक नीति एमएसएमई-2022 के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

इसी क्रम में बैठक में उपस्थित विभिन्न औद्योगिक संगठनों/व्यापारी संगठनों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के बन्द पड़े औद्योगिक इकाईयों को पुनः आवंटित करने तथा साफ सफाई का मुद्दा उठाया गया, जिस पर मा0 विधायकगण द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा जगदम्बा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, अग्रणी जिला प्रबन्धक दिवाकर पाण्डेय, यू0पी0 सीडा से संजय तिवारी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, ई0डी0एम0 राकेश सिंह, डी0आई0ओ0, एन0आई0सी0 चन्द्रशेखर यादव, शासन द्वारा नामित सदस्य बबलू गुप्ता, उद्यमी संगठन/व्यापरिक संगठन के सुभाष शुक्ला,अरविन्द पाठक, सूर्य प्रकाश पाण्डेय,सर्वदानन्द पाण्डेय, बनर्जी लाल अग्रहरी, पुष्कर चैधरी, श्रवण अग्रहरि, एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमीगण आदि उपस्थित रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button