उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

गैरजमानती वारंट पर शाहजहांपुर कोर्ट में पेश हुए आजम खां

गैरजमानती वारंट पर शाहजहांपुर कोर्ट में पेश हुए आजम खां

यूपी के शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान गबन के एक मामले में बतौर गवाह पेश हुए। आजम खां को कई बार नोटिस देने के बाद भी जब अदालत नहीं पहुंचे तो शाहजहांपुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने आजम खान को गैर जमानती वारंट जारी किया था। जिस पर बतौर साक्षी अपनी गवाही पेश करने के लिए आजम खान आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर अदालत पहुंचे हैं। दरअसल मामला 1995 के कटरा खाने का है। जहां आजम खां उत्तर प्रदेश में सहकारिता मंत्री थे। उस समय 28 अप्रैल 1995 को लखनऊ से रामपुर जाते वक्त आजम खान ने अचानक थाना कटरा इलाके में एक सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया था। जहां पर बड़ी तादात में यूरिया खाद के स्टॉक में कमी पाई गई थी। इसको लेकर आजम खां की जांच के बाद थाना कटरा में धारा 409 पर एफ आई आर दर्ज कराई गई थी। जिसमें किसान सेवा सहकारी समिति कटरा के उस समय के तत्कालीन प्रबंध निदेशक रामबाबू गुप्ता के विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गई थी। जो कि वर्तमान में मुकदमा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर की अदालत में लंबित है। विमलेश पुवायां

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button