उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

जिले में नकल विहीन परीक्षा को लेकर तैयारी तेज

बलरामपुर। जिले में आगामी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष, शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल, केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में हुई। नकल विहीन परीक्षा के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम डीएम और एसपी द्वारा निरीक्षण भी किया गया।

जनपद में बोर्ड परीक्षा के लिए 67 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा को सकुशल रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 67 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 5 सचल दल बनाए गए हैं। डीएम ने कहा की बोर्ड परीक्षा को शुद्धता पूर्ण एवं नकल विहीन ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए केन्द्र व्यवस्थापकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। सभी केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराना सुनिश्चित करेंगे।

जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते हुए निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम एक बार फिर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर लें एवं यह सुनिश्चित कर ले कि वहाँ पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था दुरुस्त हो। जिलाधिकारी और एसपी द्वारा एमपीपी इण्टर कॉलेज में बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया।

उन्होंने कंट्रोल रूम में सभी परीक्षा केन्द्रों की मॉनिटरिंग बेहतर तरीके से किए जाने का निर्देश दिया। उत्तर पुस्तिका संकलन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान खिड़कियों को सील कर दिए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, चन्दन पान्डे एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button