अलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

भाकियू पंचायत में किसान नेताओं का किया स्वागत 

भाकियू पंचायत में किसान नेताओं का किया स्वागत

संवाददाता गौरव जादौन तहसील रिर्पोटर

चंडौस। थाना चंडौस में आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन की मीटिंग चंडोस ब्लाक परिसर में सम्पन्न हुई । जिसमे नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष विमल तोमर, नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुन्दर बाल्यान, नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव गुलजार बापू, जिला महामंत्री इन्द्रपाल शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, मंडल सचिव भोला चौधरी, आदि का स्वागत किया गया । तथा विमल तोमर, सुन्दर बाल्यान, गुलजार बापू, बिजेंद्र शर्मा, मंडल मीडिया प्रभारी मुस्तकीम पठान, बाबा राधे सिंह, भीमसेन, राजेश शर्मा, रमेश राघव, आदि ने विचार रखे।

वही नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुन्दर बाल्यान ने कहा कि 15 फरवरी की तहसील की मीटिंग स्थगित कर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे । तथा जिलाध्यक्ष ने 5 तारीख की मीटिंग भोजताल पर करने की कार्यकर्ताओ को निर्देश दिए ।

तथा किसानो के ट्यूबवेल पर मीटर लगाने , राठी सरिया मिल में 50% मजदूरों को लगाने, सरिया मिल का अलग बिजलीघर बनाने, तथा 3 मजदूरो की मृत्यु पर उच्चस्तरीय जांच की मांग की ।

इस मौके पर बाबा राधे सिंह, धर्मेन्द्र चौधरी, इन्द्रपाल शर्मा, बिजेंद्र शर्मा, सिकन्दर खा, रामदयाल योगी, भीमसेन, रामअवतार, रमेश राघव, काका रामकला , रामकुमार, धनवीर सिंह, मास्टर विजय सिंह, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहै।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button