
खुटार(शाहजहांपुर) पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान में पुलिस उपाधीक्षक पुवायां पंकज पन्त के नेतृत्व में खुटार पुलिस लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यबाही की जा रही हैं।जिससे अपराधियों के हौसले पस्त हैं।क्षेत्र में कच्ची शराब माफियाओं के ठिकानों पर खुटार पुलिस ने छापेमारी कर लहन नष्ट की थी।कई माफियाओं के विरुद्ध कार्यबाही की गई थी।वुधवार को खुटार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव चमराबोझी मोड के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी लेने पर उसके पास एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम नमन कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम टाह खुर्द कला थाना खुटार बताया।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश नद बताया है कि लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्यबाही की जा रही हैं।ताकि क्षेत्र में अपराध का ग्राफ कम हो**विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


