उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटल का किया निरीक्षण

 

बलरामपुर। मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल एम०पी० अग्रवाल ने कलक्ट्रेट के मुआयना के दौरान विभिन्न पटल का निरीक्षण किया। संग्रह अनुभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अलमारियों में रखे विभिन्न पत्रावलियों को व्यवस्थित रूप से रखे जाने एवं अप्रयुक्त पत्रावलियों का निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने अमीनों की सेवा पुस्तिका में प्रविष्टि एवं आरसी वसूली, शस्त्र लाईसेंस पत्रावलियों को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजस्व अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिकॉर्ड रूम की साफ-सफाई एवं खतौनी को नए बस्तों में रखे जाने का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त ने निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज सैटेलाइट सेन्टर का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने वार्ड रूम, चिकित्सकों का कक्ष आदि का जायजा लिया। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को कार्य शीघ्र पूर्ण कर हैंडओवर किया जाने का निर्देश दिया। विद्युत कनेक्शन में लापरवाही पर एक्सइएन विद्युत का स्पष्टीकरण तलब किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ० ज्योति गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सुशील कुमार, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेन्द्र बहादुर और अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button