उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

महारानी लाल कुँवारि महाविद्यालय में परामर्शदाता विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

महारानी लाल कुँवारि महाविद्यालय में परामर्शदाता विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

बलरामपुर। जिले के महारानी लाल कुँवारि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग सभागार में विभागाध्यक्ष डॉ० आर०के० शुक्ल की अध्यक्षता में परामर्शदाता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। अध्यक्षीय भाषण में डॉ० आर०के० शुक्ल ने छात्र/छात्राओं को परामर्शदाता दिवस के महत्व की जानकारी छात्र/छात्राओं को दी।
साथ ही डाॅ० शुक्ल ने इस अवसर पर आधुनिक वैश्विक परिपेक्ष्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शोध के महत्व विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा की प्राचीन भारत में उपनिषद काल में ज्ञान की खोज को मानव जीवन का अंतिम लक्ष्य माना गया। उन्होंने इसे पुनर्जीवित करने की बात कही। इस अवसर पर स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं ने विभागाध्यक्ष और विभाग के अन्य शिक्षकों को अपना फीडबैक दिया।
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम को डॉ० बी०एल० गुप्ता, अभय नाथ ठाकुर और डाॅ० श्रद्धा सिंह आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शीवांशु श्रीवास्तव, अनु सिंह, चन्द्रांशु त्रिपाठी, रवि शर्मा, प्रभाकर शर्मा, अंशिका सिंह, चाँद आलम, रेणू गौतम, अनुष्का शर्मा और अम्बरीष आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button