उत्तर प्रदेशबाराबंकी
Trending

बाराबंकी : संदिग्ध अवस्था मे खेत मे पड़ा मिला 27 वर्षीय युवक का शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

 

कुर्सी-बाराबंकी।
शाम को घर से निकले युवक का शव देर रात खेत में पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मुख्यालय भेजा है।

कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के खरिहानी गांव निवासी शिवप्रासद यादव का पुत्र अनिरुद्ध यादव (27) सोमवार की शाम करीब 8:00 बजे घर से निकला था देर रात वापस ना आने पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी अनिरुद्ध गांव से 500 मीटर की दूरी पर खेत में अचेत अवस्था मे पड़ा मिला। परिजनों द्वारा अनिरुद्ध को स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मुख्यालय भेजा गया है। इस संबंध में कुर्सी प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि खेत में शव मिला है गले में रबड़ का फंदा मुंह से झाग निकल रहा था।अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button