उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

बलरामपुर। आबकारी मंत्री और जिले के प्रभारी नितिन अग्रवाल सोमवार को बलरामपुर पहुँचे। यहां कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही प्रभारी मंत्री ने जनपद के उद्यमियों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा की। उन्होंने उद्यमियों से कहा की वर्तमान सरकार द्वारा उद्यमियों को सुरक्षा एवं सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिक से अधिक युवा स्वरोजगार से जुड़े। अधिकारियों को जनपद के इन्डस्ट्रियल पार्क बनाए जाने का निर्देश दिया।
विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने नगर निकायों में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, धान खरीद, बीज की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति, गड्ढामुक्त, नई सड़कों का नवीनीकरण, सड़कों का विशेष मरम्मत, आयुष्मान भारत, दवा की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपलब्धता, स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण की स्थिति, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, निर्माणाधीन गौआश्रय स्थल की स्थिति, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम ग्राम सड़क योजना, अमृत सरोवर, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम स्वानिधि योजना, स्थानीय पर्यटन विकास की संभावनाओं की तलाश, स्कूल चलो अभियान, ऑपरेशन कायाकल्प, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, जल जीवन मिशन, सामाजिक पेंशन के तहत दिब्यांग जन पेंशन, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, सामूहिक विवाह योजना, सार्वजनिक वितरण प्राणाली, कन्या सुमंगला योजना, आईजीआरएस, राजस्व वसूली, अकांक्षात्मक सूचकांकों पर प्रगति की समीक्षा किया।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button