उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

जाफर अली की मौत का पुलिस ने किया खुलासा

बलरामपुर। जनपद के तुलसीपुर थाना की पुलिस ने पिछले दिनों हत्या कर सरयू नहर में फेंकी गई युवक की लाश का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल पत्नी, उसके प्रेमी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि जाफर अली मूलता बढ़नी बाजार थाना क्षेत्र ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर का रहने वाला था। वो मुम्बई में रोजी-रोटी के सिलसिले में नौकरी कर रहा था। घर पर उसकी की पत्नी नाजमा खातून अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी।
जफर अली के मकान के पास नूर मोहम्मद के मकान में थाना तुलसीपुर क्षेत्र के नैकिनिया का रहने वाला अशफाक पुत्र निजामुद्दीन जाकर रहने लगा। वह खुद को मौलाना बताते हुए लोगों के लिए दुआ ताबीज करने का काम करता था। जाफर अली की पत्नी नजमा खातून भी उस मौलाना से दुआ ताबीज करवाने लगी।
इसी दौरान उसका और मौलाना का प्रेम सम्बन्ध बन गया। इधर नाजमा का पति जाफर अली घर आकर बढ़नी बाजार में ही कुछ काम धंधा करने का प्लान करने लगा। जिसे पत्नी और मौलाना ने अपने सम्बन्ध में रोड़ा समझा। दोनों इस बारे में परेशान रहने लगे।
जिसके बाद नजमा खातून को अचानक सूचना मिली कि उसका पति मुम्बई से वापस आ रहा है और अब यहीं रहेगा। जिसके बाद दोनों ने मिलकर जाफर अली को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया। दोनों जाफर अली से यात्रा के दौरान मोबाइल फोन के जरिए उसके सम्पर्क में बन रहे।
उसे विश्वास में लेकर तुलसीपुर स्टेशन पर दवा देने के बहाने 25 जनवरी 2023 को उतार लिया। दोनों ने जाफर को अपने साथ ले जाकर एक और साथी काले उर्फ सलीम पुत्र सुल्तान निवासी महमूद नगर थाना हरैया के साथ मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
25-26 जनवरी की रात में उसके शव को सरयू नहर में फेंक दिया। सोनपुर धुतकहवा के पास सरयू नहर में जाफर का शव 29 जनवरी को बरामद हुआ। जिसके बाद मामले की जाँच शुरू की गई। टीमें गठित की गई। जाँच में नाजमा खातून, अशफाक और काले उर्फ सलीम की संलिप्तता मिली।
पुलिस ने अभियुक्त अशफाक और काले उर्फ सलीम को नैकिनिया से पहले सरयू नहर मोड़ से गिरफ्तार किया। वहीं नाजमा खातून को सिद्धार्थनगर से पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल, मृतक जाफर का बैग, कपड़े व ट्रेन का टिकट, इसके साथ ही घटना में प्रयोग की गई नशीली दवा बरामद हुई है।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button