
बिहार गया
चंदन कुमार सिंह कार्यालय प्रभारी जनता दल यू बिहार सह धार्मिक न्याय बोर्ड सदस्य बिहार उनके आवास पर विष्णुपद गया में मुलाकात करते हुए विनोद यादव जिला महासचिव जनता दल यू गया के तरफ से बोधगया प्रखंड अंतर्गत खजबत्ती मठ का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट सौंपा गया जो गाय का सुरक्षा तथा मठ की बाउंड्री सुरक्षा खानपान बोधगया प्रखंड अंतर्गत खजबत्ती मठ पर चर्चा करते हुए विनोद यादव गुलाब तथा अंगवस्त्रम देकर श्री चंदन कुमार सिंह जी को स्वागत किया तथा बोधगया प्रखंड खजबत्ती मठ के बारे में एक पत्र सौंपा विनोद यादव ने सभी बातों से अवगत कराते हुए एक लिखित पत्र दिए हैं उसकी जांच कर कर सुरक्षा मुहैया कराया जाए और दोषियों पर करवाई हो तथा पार्टी पर भी चर्चा करते हुए श्री चंदन कुमार सिंह ने कहा कि संगठन गया जिला में मजबुत है और ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाने पर चर्चा हुई शहजाद साह जिला उपाध्यक्ष जनता दल यू गया कुंडल वर्मा, अवध बिहारी पटेल ,जितेंद्र दास मोहम्मद जफर खान, सुनील सिंह दर्जनों नेताओं ने गुलाब देकर भी स्वागत किया उनके आवास पर आदरणीय श्री रणबीर नंदन पूर्व एमएलसी धार्मिक न्यास बोर्ड सदस्य बिहार से भी मुलाकात कर एक लिखित पत्र देकर विनोद यादव जिला महासचिव जनता दल यू बोधगया प्रखंड के बारे में जानकरियां दियें।
संवाददाता संदीप कुमार
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


