उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

शाजहांपुर ट्रेनों में चोरी व छिनैती की घटनाएं बंद नहीं हो रही

शाजहांपुर ट्रेनों में चोरी व छिनैती की घटनाएं बंद नहीं हो रही है। सद्भावना एक्सप्रेस में चोर घुस गए। सुल्तानपुर, छपरा समेत कई जिलों के यात्रियों के मोबाइल व बैग चोरी कर ले गए। जिसकी प्राथमिकी सुल्तानपुर में पंजीकृत कराई गई, जो रविवार को शाहजहांपुर जीआरपी थाने के लिए स्थानांतरित कर दी गई।सुल्तानपुर जिले के लंभ्भुआ थाना क्षेत्र के पुरैना चंद्रभान गांव निवासी प्रवीन कुमार ने सुल्तानपुर जीआरपी थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। जिसमे उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को वह आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सुल्तानपुर जाने के लिए सद्भावना एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सफर कर रहे थे। शाहजहांपुर जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने पर मोबाइल, तीन हजार नकदी चोरी हो गई। उन्होंने जब आस-पास बैठे अन्य यात्रियों से इसके बारे में जानकारी की तो पता चला कि कई यात्रियों के मोबाइल व बैग गायब थे।जब तक यात्री कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन आगे के लिए रवाना कर दी गई। सुल्तानपुर जीआरपी थाने पहुंचने पर प्रवीन के अलावा छपरा जिले के द्विवारा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी गोविंद, अब्दुल, विवेक कुमार आदि ने सामूहिक रूप से मोबाइल, नकदी व बैग चोरी होने की तहरीर दी

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button