प्रधान और पंचायत सचिव की लापरवाहियां चरम पर लापरवाहियों शिकायत तहसील से सीएम तक

रुदौली/अयोध्या रिपोर्ट धीरेन्द्र मिश्रा
जनपद अयोध्या के विकासखंड रुदौली अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटरा के प्रधान व पंचायत सचिव की लापरवाहिया चरम पर जिसकी शिकायत उपजिला अधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव से की जिसके बाद भी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। समस्याओं का निराकरण ना होने पर ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से कलेक्ट्रेट अयोध्या व मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर जिसका संदर्भ संख्या 400177234468 व40017723804471 है इसके बाद भी अधिकारियों के कान में जुए नहीं रगें। लगभग 3 महीने पूर्व से रोड पर पानी भरा है जिधर से 50 घर का आना जाना है बता दें कि सबसे बड़ी समस्या उन नव निहालो के लिए है जब वह घर से बड़े शौक से स्कूल के लिए निकलते हैं और वह पानी में गिर जाते हैं कपड़ा गंदा हो जाता है किताबे भीग जाती हैं।
जब बच्चा रोते हुए घर वापस जाता है तो बच्चे के गार्जन कहते हैं वाह रे योगी बाबा की सरकार और कितनी कढ़ाई के बीच कार्य कर रहे अधिकारी।
आप सब को यह भी बता दें कि वह पानी कोई नदी का नहीं है
पानी लैट्रिन के टैंक का है पानी नाली का है उस गंदे पानी पर बड़े-बड़े मच्छर बैठते हैं जिससे ग्रामीण संक्रमित हो सकते हैं गांव में बीमारियां फैल सकती है। इन समस्याओं से लगभग 3 महीने से जूझ रहे मोहल्ले के ही अफताब अलम संतोष कुमार अनिल कुमार सरफराज रजा हुसैन जुनैद खान विश्राम विश्वकर्मा हरिदत्त व समस्त मोहल्ला वासी पीड़ित है।
1-ग्रामीणों का कहना है नाली बनवा करके पानी की निकासी करवाई जाए
2-ग्रामीणों की समस्या न सुन रहे पंचायत सचिव को हटाया जाए
3-भेदभाव की भावना से काम न कर रहे प्रधान पर कठोर कार्य वाही की जय।।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


