
उत्तर प्रदेश
अविलम्ब मांगे पूरी न होने पर संविदा कर्मी होगें सड़क पर उतरने को मजबूर
शाहजहाँपुर। विद्युत संविदा मजदूर संगठन का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दूसरे दिन भी कार्यबहिष्कार कार्यालय वि०वि०मण्डल कृष्णानगर (सर्किल) शाहजहाँपुर में जारी रहा। आज के कार्यबहिष्कार की अध्यक्षता मध्यांचल महामंत्री अशोक कुमार पाल एवं संचालन लखनऊ जोन प्रभारी राजेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए मध्याचंल महामंत्री अशोक कुमार पाल ने कहा कि विभागीय अधिकारी इतने संवेदनशील हो गये हैं कि आज विभाग की रीढ़ कहे जाने वाले संविदा श्रमिकों के साथ घोर अन्याय हो रहा है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी समझते हैं संविदा श्रमिकों को न तो भूख लगती है और न ही उनका परिवार है। कम्पनी द्वारा बार-बार आश्वासन दिया गया और संविदा श्रमिकों ने कम्पनी की मदद भी की, सहयोग किया लेकिन अल्प वेतन भोगी संविदा कर्मी की तरफ ध्यान तक नहीं दिया गया जिसका परिणाम स्वरूप संविदा श्रमिकों ने कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। यदि अविलम्ब समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो संविदा कर्मी सड़क पर उतरने को मजबूर होगा।
जिला संयोजक मुनीश पाल ने बताया कि आज की सभा में जनपद शाहजहाँपुर की 5 खण्डों से आये संविदा कर्मियों ने पुरजोर तरीके से अपनी मांग रखी, सभी कर्मियों ने लाम्बद्ध होकर एकता का परिचय दिया और कहा कि जब तक बकाया वेतन एवं ई०पी०एफ० संविदा कर्मियों के खातों में नहीं आ जाता तब तक कार्यबहिष्कार निरन्तर जारी रहेगा और भविष्य में विकराल रूप भी ले सकता है।
जोनल प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि जिन उपकेन्द्रों पर विभागीय अधिकारियों ने अवर अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारियों ने संविदा कर्मियों को रोक कर रखा है उन्हें तत्काल छोड़े व सरकारी टी०जी०-2 को लगाये अन्यथा की स्थिति में घटना-दुर्घटना होने पर उस उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी जिम्मेदार होगें।
सभा को जिला स्तर एवं खण्डीय स्तर के सभी पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया, जिसमें पुवायां, जलालाबाद, शाहजहाँपुर प्रथम, द्वितीय डिवीजनों के सैकड़ो आक्रोशित संविदा कर्मी मौजूद रहे। उपस्थित सदस्यगण रतन लाल, अमर सक्सेना, रमेश चन्द्र, शिव कुमार वर्मा, चन्दन, अजय पाल रहीश अहमद, प्रेम कान्त सुमन, शकील अहमद, सुरेन्द्र कुमार मौर्या, मो० रफी, दीपक श्रीवास्तव, साबिर, गुड्डू, अमित शुक्ला, प्रमोद वर्मा, मुस्तकीम अहमद, रामदास वर्मा, मो० चॉद, विवेक सक्सेना, दीपक शर्मा, राजकमल पाल, अरविन्द कुमार, राजीव कुमार गौतम, शहजाद खॉ, सावन बाबू, अशोक सक्सेना, सुभाष श्रीवास्तव, रवि शंकर, रवि कुमार, सन्तोष यादव, अनुज शर्मा, रामू आदि सदस्य मौजूद रहे।
तहसील पोवायाँ से पत्रकार अमन शर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


