उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

बलरामपुर। जिले में हो रहे उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो० पीयूष रंजन अग्रवाल पूर्व कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, आनन्द कुमार सिंह द्वितीय, विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा एमएलकेपीजी कॉलेज में दीप प्रज्ज्वलित कर और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण आनन्द कुमार सिंह द्वितीय द्वारा कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं एवं युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी पर केवल युवाओं को आश्रित नहीं होना चाहिए। स्वरोजगार के लिए भी तत्पर रहना चाहिए। उ०प्र० में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए देश-विदेश के उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश में पूंजी निवेश के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर समिटि में आमंत्रित किया जा रहा है, जो प्रदेश की राजधानी में 10 से 12 फरवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम चलेगा।
इसमें 17 लाख करोड़ के निवेश की संभावना है और लगभग एक करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगें। उन्होंने कहा कि उ०प्र० भारत के विकास का केन्द्र बिन्दु है। देश की 8 प्रतिशत जीडीपी उत्तर प्रदेश से प्राप्त होता है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रो० पीयूष रंजन अग्रवाल पूर्व कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा छात्र/छात्राओं को डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से ग्लोबल इन्बेस्टर्स समिति के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि विराट ग्लोबल इन्वेस्टर समिति उ०प्र० के राजधानी में विद्यार्थियों, युवाओं को इसमें जोड़ने का कार्य किया जायेगा। उ०प्र० देश की दूसरी बढ़ती अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, प्राचार्य एमएलकेपीजी कॉलेज जे०पी० पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्दराम, संचालन लेफ्टिनेन्ट डॉ० देवेन्द्र कुमार चैहान, प्रो० पीके सिंह, वीणा सिंह, एसपी मिश्र, डॉ० राजीव रंजन, डॉ० आलोक शुक्ल, डॉ० मसूद, डॉ० डीके मौर्य, डॉ० एसके त्रिपाठी व अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


