
बलरामपुर। जिले में पुलिस कर्मियों में लगातार बढ़ रहे मानसिक तनाव और उसके कारण होने वाली बीमारियों व आत्महत्या जैसे कदम को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पहल की है। पुलिस अधीक्षक ने जिले में पुलिस समस्या निराकरण योजना की शुरुआत की है।
उन्होंने जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक दिन पुलिस गिनती के समय सभी पुलिस कर्मियों से बात कर उनकी परेशानियों का निस्तारण करें। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि परिवार से दूर रहने के कारण तमाम पुलिस कर्मी मानसिक रूप से परेशान रहते हैं और अपनी परेशानी किसी से नहीं बता पाते हैं। परेशानियों का निस्तारण न होने से कई लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं।
पुलिस कर्मियों को अवसाद से बचाने और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थानों में हर रोज रात आठ बजे पुलिस गिनती के समय सभी पुलिस कर्मियों से वार्ता करें और अगर किसी पुलिस कर्मी की कोई समस्या है तो उसका समाधान करें। यदि उनके स्तर पर समाधान सम्भव नहीं है तो चाहे थानाध्यक्ष या पुलिस कर्मी स्वयं मुझसे मिल कर अपनी समस्या बता सकता है, जिसका समाधान किया जायेगा।
उन्होंने बताया की इसी तरह 15 पुलिस कर्मी जिले के सभी थानों से एक एक पुलिस कर्मी क्यूआरटी के रूप में पुलिस ऑफिस से समबद्ध किए जाएंगे, जिससे पुलिस कर्मी अपनी सर्विस बुक, जीपीएस पास बुक, करेक्टर रोल सहित तमाम जानकारियां प्रताप कर सकते हैं, ताकि किसी को अपने भविष्य या फन्ड को लेकर चिन्ता करने की जरूरत न पड़े। उन्होंने कहा कि इस पुलिस समस्या निराकरण योजना की लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी, जिससे इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ पुलिस कर्मियों को मिल सके।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


