उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर
Trending

सांसद की पहल पर जिलेवासियों को मिलेंगे तीन दर्जन स्वास्थ्य कर्मी

 

सीएम योगी से बीते दिन सांसद मेनका गांधी समेत पार्टी के विधायकों ने की थी मुलाकात
( सुल्तानपुर) सांसद मेनका गांधी की पहल पर स्वास्थ महकमा जल्द ही करीब दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति जनपद सुल्तानपुर में करने जा रहा है।इन भर्तियों में जनरल फिजीशियन,मेडिकल ऑफिसर,रेडियोलॉजिस्ट,एनेस्थिसियोलॉजिस्ट,नेत्र विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ आदि स्वास्थ कर्मी होंगे।जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इनकी तैनाती होगी।आगामी चार फरवरी को इन सभी का इंटरव्यू मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में होगा।इन भर्तियों में स्वास्थ क्षेत्र में अधिकतम तीन वर्ष का कार्यानुभव मांगा गया है।गौरतलब है कि जिले की सांसद मेनका गांधी द्वारा रिक्त सीटों पर लगातार भर्ती की मांग शाशन से करती रहीं।इसी क्रम में गत 19 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सांसद मेनका गांधी सहित भाजपा विधायक विनोद सिंह, राजबाबू उपाध्याय, सीताराम वर्मा व राजेश गौतम सभी ने जिले में चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य स्टाफ की कमी पुरा करने के लिए मांग की गई थी।मुख्यमंत्री से मुलाकात का असर यह रहा कि उसी हफ्ते रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञापन का प्रकाशन स्वास्थ्य महकमें ने कराया था।कल यानी तीन फरवरी को आवेदन जमा होंगे।और अगले दिन इंटरव्यू के जरिये जिले में दर्जनों चिकित्सक आम जनता की सेवा में उपलब्ध होंगे।

रिपोर्टर- राहुल शर्मा इंडिया न्यूज़ दर्पण सुल्तानपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button