
यूपी के शाहजहांपुर में आज विधुत संविदा मजदूर संगठन उ0प्र0 के बैनर तले दर्जनों संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुये अधीक्षण अभियंता कार्यालय में धरना दिया।ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सैकड़ों संविदा कर्मियों का पिछले आठ माह से न तो ईपीएफ जमा हुआ और न ही तीन माह से वेतन दिया गया है।इस मामले ने 18 जनवरी को इसी कार्यालय पर धरना दिया गया था जिस पर कंपनी के मैनेजर और अधिकारियों ने लिखित रूप से ईपीएफ व भुगतान 31 जनवरी तक कराने का आश्वासन दिया था।लेकिन उनका आश्वासन झूठा निकला।इसी बाबत आज फिर से संविदा कर्मचारियों ने धरना दिया।
इस धरने में मध्यांचल अध्यक्ष नवल किशोर सक्सेना,महामंत्री अशोक पाल,अध्यक्ष मुनीश पाल,मीडिया प्रभारी शिव कुमार व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार आदि संविदा कर्मी उपस्थित रहे।
तहसील पोवायाँ से पत्रकार अमन शर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


