धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस की प्रतियों को होलिका में जला देने का आह्वान करने वाले सपा नेता लालजी पटेल को टांडा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्ता

धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस की प्रतियों को होलिका में जला देने का आह्वान करने वाले सपा नेता लालजी पटेल को टांडा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । सपा नेता की गिरफ्तारी उनके घर से की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने कोतवाली लाकर पूछताछ की और चालान कर दिया। सपा के पूर्व जिला सचिव लालजी पटेल का एक वीडियो गत दिवस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें रामचरितमानस को लेकर प्रतिकूल टिप्पणी करते हुए होलिका में उसकी प्रतियों को जलाने की अपील की गई थी। वीडियो वायरल हुआ तो बुधवार देर शाम सिपाही सुनील मौर्य की तहरीर पर सपा नेता के विरुद्ध टांडा कोतवाली में कई धाराओं में केस दर्ज हो गया।इस बीच मामले के तूल पकड़ लेने तथा आम लोगों में कड़ी प्रतिक्रिया होने पर पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में गिरफ्तारी भी करने का निर्णय ले लिया
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


