ओवर लोड वाहनों के खिलाफ जिला प्रशासन ने चलाया अभियान

बलरामपुर। जिला मुख्यालय के वीर विनय चौराहे पर मंगलवार की रात गन्ने का ट्रक स्कॉर्पियो पर पलट जाने के बाद ओवर लोड वाहनों पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। उपजिलाधिकारी एवं एआरटीओ की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर गन्ने से लदे ओवर लोड 25 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए चालान किया है।
उपजिलाधिकारी सदर राजेन्द्र बहादुर की अगुवाई एआरटीओ अरविन्द कुमार यादव, सीओ ट्राफिक ज्योति श्री द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाया गया और गन्ने से लदे ओवर लोडिंग करने वाले ट्रक, ट्राली, ट्राला सहित 25 वाहनों का विभिन्न धाराओं में चालान किया गया। एआरटीओ अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि गन्ना ओवर लोड लदे करीब 15 ट्रक, 4 ट्राला और 6 ट्राली को विभिन्न धाराओं में चालान किया गया है।
उन्होंने कहा कि नियम के विरुद्ध कार्य करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि नए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के आने एवं बुधवार की रात हुए हादसे के बाद पुलिस पुलिस के साथ साथ जिला प्रशासन भी ओवर लोड वाहनों को लेकर सख्त हो गया है। और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने भीड़ वाले समय पर गन्ना लदे वाहनों पर शहर में प्रवेश प्रतिबन्धित कर दिया है। बलरामपुर जिले में 3 चीनी मिले बलरामपुर चीनी मिल, तुलसीपुर शुगर कम्पनी और बजाज शुगर कम्पनी है, जहाँ पर गन्ने की सप्लाई होती है।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


