उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

नगर पालिका और नगर पंचायत में चलेगा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान

बलरामपुर। जिले के सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों को साफ सुथरा बनाने के लिए जिला प्रशासन के आह्वान पर विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत नगर निकाय/नगर पंचायत में विशेष साफ सफाई स्वच्छता अभियान के लिए 10 फरवरी तक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का अभियान शुरू किया गया।
इसका शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ० ज्योति गौतम द्वारा नगर पंचायत तुलसीपुर से स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सम्पूर्णानन्द तिवारी उपस्थित रहें।
स्वच्छता अभियान के तहत 10 फरवरी तक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान के तहत प्रत्येक घरों से प्रातः 10 बजे तक सुखा एवं गीला कचरा इकट्ठा कर लिए जाएगा। नगर पालिका नगर पंचायत में साफ सफाई के बाद 10 बजे से पहले इकट्ठा कूड़ा एकत्रित कर लिया जाएगा।
दस फरवरी तक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान के तहत कई गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इस अभियान के तहत विद्यालयों में स्वच्छता को लेकर निबन्ध व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। इसके अलावा नगर पालिका नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में युवाओं को सफाई ब्रॉन्ड एम्बेसडर यूथ आइकॉन बनाया जाएगा। जिनके द्वारा लोगों को साफ सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button