उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

बलरामपुर मार्डन स्कूल का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बलरामपुर। मॉर्डन इण्टर कालेज बलरामपुर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ तथा स्वागत गीत, देश भक्तिगीत, कजरी, प्रान्तीय गीत, भ्रष्टाचार पर नाटक, अंग्रेजी नाटक सहित नन्हे मुन्ने बच्चों के नृत्य ने लोगों को बाँध कर रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटूराम ने दीप प्रज्वलित किया। सबसे पहले माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से विधिवत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
विद्यालय प्रबन्धक जितेन्द्र सिंह तोमर ने मुख्य अतिथि विधायक पलटूराम, विशिष्ट अतिथि डा० चन्दन पान्डे प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कोषाध्यक्ष अजयअग्रवाल, सचिव मनीष तुलस्यान, एवं सदस्य सौम्य अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
तीन घन्टे चले बच्चों के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटूराम ने कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से न सिर्फ सबका मनोरंजन होता है, बल्कि कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा निखारने का एक अच्छा माध्यम है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चारो सदन के इन्चार्ज शिक्षक, कला शिक्षिका नीतू श्रीवास्तव, एसएनटी, अवनीन्द्र त्रिपाठी, अजीत, नीलम दुबे, वी०के० शुक्ला, एस०डी० आचार्य, अर्चना,सुमन सिंह, गीता सिंह, बी०पी० पान्डे, शेष नारायन, अशोक शुक्ल, जे०पी० शुक्ल, एस०पी० शुक्ल, मंजू मिश्रा, आर०के० मिश्र, शेष नारायण, पारसनाथ, मनीष, इतवारी प्रसाद, सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button